Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे

राजस्थान | सूरजगढ़ क्षेत्र से स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल ने अपने परिवार के साथ मिलकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर 30 पौधे लगाए। मंदीप निर्मल प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के अंतर्गत पौधारोपण के लिए लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में मंदीप निर्मल के पिता श्री मांगेराम निर्मल, पत्नी भारती व बहन ममता ने अनार, जामुन, बेलपत्र अमरूद, नींबू, शहतूत, नीम, शीशम, शमी समेत अन्य फलदार पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
भारती मंदीप निर्मल पौधारोपण में हिस्सा लेते हुए।

इस अभियान में मंदीप निर्मल की पत्नी भारती गर्भवती होते हुए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। भारती पौधों को लगाने के लिए जगह चिन्हित करती है, वहां पौधे रखती हैं, टीम के दूसरे साथी आगे की प्रक्रिया पूरी करते हैं। भारती ने बताया कि कोई भी अभियान टीम वर्क से ही पूरा होता है। हम इस अभियान में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सभी सदस्यों ने प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन पौधरोपण अभियान को शुरुआत करने के लिए स्टैंड विद नेचर के संस्थापक लोकेश भिवानी का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments