Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पिलोद में किया पौधारोपण

 

सुरजगढ झुंझुनू | सूरजगढ़ क्षेत्र के पिलोद ग्राम में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्राचार्य श्रीमान दामोदर शास्त्री जी के सानिध्य में समस्त अध्यापकगण एवं गांव के पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया। स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल ने बताया कि प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के अंतर्गत संस्कृत विद्यालय, खेल मैदान एवं शमशान घाट में पौधारोपण किया गया। अभियान को सार्थक बनाने के लिए प्राध्यापक श्री दिनेश कुमार शर्मा, श्री यशपाल सिंह, श्री पवन कुमार शर्मा, वरि.अध्यापक श्री तुलसीराम चौमाल, श्री सुनील कुमार, श्रीमती सरोज बाला, अध्यापक श्री छोटेलाल सौकरिया, श्री ओमप्रकाश, श्री कैलाश चंद्र वर्मा, श्रीमती सीमा जांगिड़, कनिष्ठ सहायक श्री शेखर चंद्र व शिक्षाद्यापक मन्दीप निर्मल, भूपेंद्र भूपेश, विद्यालय के विद्यार्थी सचिन कुमार, अंकित कुमार, मंजित कुमार, सचिन कुमार, गांव से कुलदीप सिंह, संदीप शर्मा ने पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। गांव ढाणी से प्रकृति प्रेमी दो पेड़ लगाकर एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेकर प्रकृति संरक्षण में योगदान दें रहें हैं। इस अभियान में शामिल होने पर मंदीप निर्मल ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार जताया।


सूरजगढ़ क्षेत्र के पिलोद ग्राम में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्राचार्य श्रीमान दामोदर शास्त्री जी के सानिध्य में समस्त अध्यापकगण एवं गांव के पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया।


प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान का लक्ष्य:
स्टैंड विद नेचर संस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी ने बताया कि प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इनकी देखभाल करना है। इसके लिए आप कहीं भी दो पौधे लगा सकते हैं।

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पिलोद में किया पौधारोपण

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पिलोद में किया पौधारोपण



स्टैंड विद नेचर संस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी ने बताया कि प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इनकी देखभाल करना है। इसके लिए आप कहीं भी दो पौधे लगा सकते हैं। आप अपने घर, विद्यालय, सार्वजनिक स्थान, अस्पताल, कार्यालय, सड़क किनारे, गौचर भूमि या अन्य किसी स्थान पर भी पौधारोपण कर सकते हैं। संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपने क्षेत्र को हरा भरा रखना है। पेड़ पौधों की वजह से ही हम पर्यावरण संरक्षण में खास भूमिका निभा सकते हैं। इस अभियान से जुड़कर आप भी कम से कम दो पौधे जरूर लगाए। आपके द्वारा लगाए गए पौधों का विवरण संस्था के कार्यकर्ताओं के पास रहेगा। इन पौधों की दो साल तक देखभाल की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रकृति प्रेमियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सदस्यों ने बताया कि अगर आप समयाभाव या अन्य किसी कारणवश पौधे नहीं लगा पाते हैं तो आप अपने पौधे संस्था को दान स्वरूप भी दे सकते हैं। संस्था आपके पौधों को लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेगी।

Post a Comment

0 Comments