Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण

 

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण 

राजस्थान । झुंझुनूं । 9 अगस्त 2021 | झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया। स्टैंड विद नेचर संस्था के प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में प्रवीण दहिया, जगदीप सिरोहा, मंदीप निर्मल, अमित दोबड़ा, मनोज, राकेश, नरेश, रवि, प्रदीप, संदीप, प्रमोद, बाबूलाल एवं नरनोलिया परिवार समेत अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने दौ सो पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण
        
झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया।

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। प्रवीण दहिया ने बताया कि ने बताया कि गांव ढाणी से प्रकृति प्रेमी दो पेड़ लगाकर एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेकर प्रकृति संरक्षण में योगदान दें रहें हैं। दोबड़ा से अमित दोबड़ा ने भी अपने परिवारजनों के साथ पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। स्टैंड विद नेचर के प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में शामिल होने पर मंदीप निर्मल व प्रवीण दहिया ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार जताया।

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण



प्रकृति का न करे हरण, आओ बचाये पर्यावरण।
पर्यावरण रक्षा करना है कर्त्तव्य हमारा, और सिर्फ यही है नारा हमारा।
पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ, देश बचाओ, दुनिया बचाओ।
अब बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ चारों तरफ हरियाली।


Amar Digital World Team की तरफ से "पर्यावरण के के प्रति कर रहे इस प्रकार के  सामाजिक कार्य एवम् समाज को जागरूक करने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को बहुत बहुत धन्यवाद" 


आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखी हुई इस Post को आप Like, Share and Comment करेंगे | और हमें Comment करके बताये की आपको ये Post कैसी लगी | इसी तरह की Post और News पाने के लिए हमारे सभी Social Media Channels को रेगुलर Follow करे|


Thanks

 

Post a Comment

0 Comments