Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अब HD photos भेजना होगा बेहद आसान, WhatsApp के New Feature के साथ (Now sending HD photos will be very easy, with the new feature of WhatsApp)

 अब HD photos भेजना होगा बेहद आसान, WhatsApp के New Feature के साथ

(Now sending HD photos will be very easy, with the new feature of WhatsApp)



जैसा की आप सभी को पता है कि आज के इस Digital Era मे हर दिन एक नयी Technology का विकास हो रहा है जिसके चलते आम इन्सान को भी अपडेट रहना बेहद जरुरी हो गया | आज के इस blog पोस्ट मे हम WhatsApp के New Updated Feature के बारे मे जानेंगे|

 

जब कभी भी हम WhatsApp पे photos सेंड करते है तो WhatsApp का एक Feature  Photos को Compress करके आगे सेंड करता है जिससे वॉट्सऐप में सेंडिग टाइम और डेटा की बचत हो सके. जिससे कुछ यूजर को इस फीचर से परेशानी का भी सामना करना पड़ता है अब WhatsApp नए ऑप्शन के साथ, यूजर्स चैट में सेंड किए जाने वाले फोटो की क्वालिटी सिलेक्ट कर सकेंगे और HD Photos को भी हम सेंड कर सकते है |

 

ये फीचर अभी तक केवल एंड्रॉइड पर ही दिया गया है.

नई दिल्ली. फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में अब यूजर्स हाई डेफिनेशन (एचडी) फोटो भी सेंड कर सकेंगे. वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड पर अपने Beta प्रोग्राम के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई हैं. वर्तमान में वॉट्सऐप में सेंडिग टाइम और डेटा की बचत के लिए HD फोटो को कॉम्प्रेस कर के आगे सेंड करता है. नए ऑप्शन के साथ, यूजर्स चैट में सेंड किए जाने वाले फोटो की क्वालिटी सिलेक्ट कर सकेंगे.

किस तरह से ये फीचर यूज करना होगा |

WABetaInfo के अनुसार, "फोटो अपलोड क्वालिटी" ऑप्शन तीन ऑप्शन देगा- ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर।

ऑप्शन विंडो ये भी चेतावनी देगा कि "Best Quality" में सेंड की जाने वाली फोटो बड़ी होती हैं और उन्हें भेजने में ज्यादा समय लग सकता है. लेकिन जिन यूजर के पास मोबाइल Data और Time,  unlimited है उन्हें इस फीचर से कोई परेशानी नही होगी|  वॉट्सऐप यूजर्स HD फोटो सेंड करने के लिए "बेस्ट क्वालिटी" ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, मैसेजिंग ऐप अभी भी तस्वीरों को काम्प्रेस करेगा, लेकिन उतना नहीं, जितना पहले करता था. रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का नया इमेज कॉम्प्रेशन एल्गोरिथम ओरिजनल क्वालिटी का 80 प्रतिशत रखकर फोटो को काम्प्रेस करता है और केवल 2048x2048 से अधिक होने पर ही उनका साइज बदलता है।

 

ये फीचर अभी तक केवल एंड्रॉइड पर ही दिया गया है

ये देखते हुए कि ये फीचर अभी Beta स्टेज में है, वॉट्सऐप भविष्य के अपडेट में इमेज कॉम्प्रेशन के लिए नियमों में बदलाव कर सकता है. ये फीचर अभी तक केवल एंड्रॉइड पर ही दिया गया है और इसे iOS यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. एंड्रॉइड Beta यूजर्स के लिए पहले के अपडेट में, वॉट्सऐप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पेश किया था.  हालांकि, एक कनेक्शन समस्या के कारण सुविधा को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. ये भविष्य के व्हाट्सएप अपडेट में फिर से दिखाई दे सकता है.

 

आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखी हुई इस Post को आप Like करेंगे | और हमें Comment करके बताये की आपको ये Post कैसी लगी | इसी तरह की post और news पाने के लिए हमारे सभी social media को रेगुलर follow करे|

Thanks

Post a Comment

0 Comments