Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यावरण प्रेमियों ने झेरली में किया पौधरोपण

राजस्थान । गाँव झेरली, पिलानी में स्टैंड विद नेचर के सदस्य श्री रामवतार भूपेश (Relationahip Manager Nexa) ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान के तहत 5 फलदार पेड़ लगाए। इस पौधारोपण अभियान में रमन भूपेश, रवि भूपेश, मुकेश भूपेश, जयवीर भूपेश, पुनम भूपेश व अभिभावक शामिल रहें ।
इस अवसर पर रमन भूपेश के पिताजी श्री मूलचंद भूपेश ने बताया कि स्टैंड विद नेचर संस्था ने बहुत अच्छी मुहिम शुरू की है। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और साथ ही बताया कि ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाइए और जीवन बचाइए। इस अभियान में शामिल होने पर स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य सोमबीर गौरा और मंदीप निर्मल ने आभार जताया।
           पौधारोपण करते पर्यावरण प्रेमी।

Post a Comment

0 Comments